- 18 जून को चलेगा जन जागरूकता अभियान
- योग संदेश पत्रिका देकर किया गया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए पतंजलि योग परिवार की ओर से 18 जून रविवार को प्रातः 4:30 से 6:00 बजे के बीच मारवाड़ी धर्मशाला बड़ौदा बैंक के पास स्थित योग कक्ष में सामूहिक योगाभ्यास (प्रोटोकॉल योगाभ्यास) कराया जाएगा। इसके बाद प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज नगर भ्रमण कर जागरूकता

अभियान चलाया जाएगा। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एडवोकेट रवि त्रिपाठी ने आह्वान किया है कि सभी योग साधक अपने-अपने प्रमुख योग शिक्षक के साथ समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में बहुत ही पुराने योग साधक डॉ राम पटेल व सुरेश राय का आगमन हुआ। जिन्हें सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक व विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव ने योग संदेश पत्रिका देकर सम्मानित किया। सभी योग साधकों से करें योग, रहें निरोग, योग का रंग, योग साधकों के संग आदि के नारे लगाते हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील किया गया है। उक्त मौके पर हृदय नारायण पाठक, दिलीप सिंह, शेषमणि तिवारी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal