पहाड़ी चिरुई ग्राम सभा में पानी का टैंकर न चलने से ग्रामीणों में आक्रोश

भीषण उमस गर्मी से सरकारी हैण्ड पम्पो ने भी साथ छोड़ा प्रदुषित जल पीने के लिए हुए विवश।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) नगवां विकास खण्ड पहाड़ी ग्रामीण अंचल चिरुई ग्राम सभा इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी जहां जल स्तर पानी का नीचे चले जाने से सरकारी गैर सरकारी हैण्ड पम्पो समेत नदी नाले तालाब सुख गये है वहीं पानी के लिए आम जनमानस बेहाल है वहीं पशु पक्षी जानवर भी पानी के प्यास के लिए दर दर भटकने के लिए विवश हो गए हैं।आज तक सरकारी हैण्ड पम्प साथ छोड़ देने के बावजूद प्रधान सेकेट्री व्दारा पानी का टैंकर न चलायें जाने से ग्रामीणों

में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में उमाशंकर पाण्डेय पूर्व प्रधान ने बताया कि चिरुई ग्राम सभा आठ टोलों में बटा है सम्पुर्ण पहाड़ी क्षेत्र है।जो कुल लगभग 50 सरकारी हैण्ड पम्प लगे हैं।जल स्तर पानी का नीचे चले जाने के कारण लगभग 40 हैण्ड पम्पो ने पानी का साथ छोड़ दिया।शेष बचें हैण्ड पम्प कुछ पानी कम दे रहे कुछ तो प्रदुषित गंदा पानी दे रहे हैं। चारों तरफ पानी के लिए हो हल्ला मचा हुआ है।प्रधान से कहने के बावजूद भी आज तक पानी का टैंकर गांवों में नहीं चल रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इस सम्बंध में श्याम सुंदर, गोपाल,छोटू तेतरी, श्यामवती देवी,कैलाश श्यामसुंदर इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब पानी का टैंकर चलवाने की मांग

किया है। इस सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि राजेश से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कुआं से पानी देने वाला कुआं स्वामी प्रति पानी टैंकर 500,रु मांग कर रहा है और ब्लाक की तरफ से प्रति पानी टैंकर 600, रु का भुगतान किया जाता है।ऐसी स्थिति में पानी टैंकर टैक्टर तेल ,चालक का खर्चा भी नहीं निकल पाता है ऐसी स्थिति में पानी का टैंकर नहीं चलाया जा रहा है।

Translate »