घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव/रमेश कुशवाहा)। नगर पंचायत घोरावल सभाकक्ष में अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी घनश्याम राय एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी नीरज कुमार द्वारा सफाई नायक और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जानकारी दी गई। कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर को गार्बेज फ्री सीटी की तैयारी पूर्ण करा ली गई है। साथ ही नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नम्बर लाने के लिए सभी लोग प्रतिज्ञा कर लें। नपं अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, साथ ही नगर पंचायत घोरावल से जबलपुर आर डीएफ/प्लास्टिक कचरे को निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट जबलपुर में भेजने हेतु अधिशासी अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर वाहन रवाना किया गया। इस मौके पर चंचल सिंह, संजय सिंह, विनोद कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर शाहनवाज खां एवम समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal