रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार को भटक रही दो संदिग्ध किशोरियों पर रहवासियों की नजर पड़ी तो किशोरियों से कारण पूछा तो कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। स्थानीय लोगो इसकी सूचना थाने में दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह महिला कांस्टेबल साक्षी तिवारी एंटी रोमियो अभियान बाल श्रम रोकथाम हेतु भ्रमण पर थे मिली सूचना के आधार पर रहवासियो के द्वारा घिरी हुई दोनो किशोरियों को थाने लाकर महिला पुलिस पूछताछ कर जानकारी ली ।किशोरी अंकिता उम्र 14 वर्ष आरती उम्र 13 वर्ष पुत्री अज्ञात चाचा का नाम शंकर मिश्रा निवासी बरकाकाना झारखंड दोनों किशोरियों ने अपना हाल पता बताई। पुलिस के अनुसार दोनों किशोरिया विगत सोमवार को सुबह झारखंड स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर रेणुकूट से बिजपुर आ गई । बीजपुर में घूम रही दोनों किशोरियों को आसिफ नाम का एक व्यक्ति यहा बुलाया था उन्ही बुलाने पर दोनो किशोरिया यहां आई। जब दोनों ने उससे मोबाइल पर सम्पर्क की तो वह वापस जाने को कहकर अपना मोबाइल बंद कर लिया। भटक रही दोनो किशोरियों को उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व म0 का0 साक्षी तिवारी थाने ले जाकर पूछताछ के पश्चात बाल संरक्षण गृह सोनभद्र में सुपुर्द कर मामले की छानबीन व अग्रिम कार्रवाई में जुट गये। उधर मामले की गंभीरता को समझते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने भी मामले पर नजर बनाए रखा।