कोर्ट का फैसला आने के बाद ही उड़ान की संभावना
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित हवाई पट्टी का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को अग्रणी बनाने के सफल 9 वर्ष होने के उपलक्ष मे भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिले के बड़े प्रोजेक्ट में शामिल म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिया। प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई कर रहे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने उड्डयन विभाग के असिस्टेंट मैनेजर अमित सिंह से
विस्तारीकरण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। अमित सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि हवाई पट्टी का रनवे व टर्मिनल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है कुछ कानूनी अड़चनों के कारण टिकट काउंटर व यात्रियों के विश्राम स्थल का कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि एक काश्तकार ने जमीन पर स्टे ले रखा है। शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण तीन फेज में होना है। दूसरे फेज का कार्य चल रहा है ।विस्तारीकरण की जद में आने वाली भूमि के सर्वे का कार्य चल रहा है।अभी 400 एकड़ भूमि का सर्वे हो रहा है । तीसरे फेज में 300 एकड़ भूमि अधिगृहित की जाएगी। बाउंड्रीवाल का कार्य भी लगभग पूर्ण ही होने वाला है।
राज्य मंत्री संजीव गोंड़ सहित दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के साहब जिला स्तरीय नेताओ ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया।
हवाई पट्टी की जद में आने वाले भूमि का मुवावजा काफी कम दिए जाने के सवाल पर राज्य मंत्री श्री गोंड़ ने कहा कि मुवावजा सर्किल के हिसाब से सरकार तय करती है। यहां के सर्किल के हिसाब से जो भी मुवावजा बनेगा वह भूमि स्वामियों
को मिलेगा।उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य की प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।इस दौरान दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़,भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नरेश पासवान, सोनाबच्चा अग्रहरी , रावर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख अजित रावत, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़, दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन, जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, सुमित सोनी, आशीष अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, अमित रावत, सुधीर कुमार, शशांक अग्रहरी इत्यादि भाजपाई मौजूद रहे।
कनहर के विस्थापितों को हर हाल में मिलेगा मुवावजा: राज्यमंत्री
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा है कि हवाई पट्टी के बाद कनहर बांध सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। विस्थापितों को हर हाल में मुवावाजा मिलेगा।अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे निर्देश दिया गया है कि कोई भी विस्थापित वंचित ना रहे। हिंद भास्कर संवाददाता से खास बात चीत में राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में प्रदूषण की समस्या पर अधिकारी काम कर रहे है , थोड़ा प्रदूषण बढ़ा है लेकिन इस पर काम हो रहा है। खनन मुद्दे पर कहा कि अधिकारी नजर रख रहे है ।नियम के विरुद्ध खनन रोकने का काम प्रशासन कर रहा है और शिकायत मिली तो अधिकारियों से जांच कराकर तत्काल कार्यवाही होगी।
ज्ञापन सौप उठाई टाक्सीलाजिकल लैब निर्माण की मांग
म्योरपुर। सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने म्योरपुर में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और विधायक रामदुलार गोंड को ज्ञापन सौप कर टाक्सीलाजिकल लैब निर्माण की मांग उठाई और बताया कि एनजीटी के आदेश के 5 साल बाद भी लैब का निर्माण ना कराया जाना दुखद है। राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को पत्र लिख कर लैब के निर्माण के लिए पहल करेंगे। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी जगत नारायण विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख अतीत रावत, समाज सेवी सुधीर , बाबूलाल शर्मा आदि मैजूद रहे।