विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर दस बाल श्रमिकों को कराया गया बाल श्रम से मुक्त

सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। सोमवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुध्दी राम कुमार,जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा, मानव तस्करी रोधी इकाई उप निरीक्षक हरिदत्त पाण्डेय, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव आरक्षी शालनी वैश्य द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रचार प्रसार व रेस्क्यू अभियान के अन्तर्गत थाना म्योरपुर, कस्बा, ब्लाक, मार्केट, ढाबा, दुकान, रोडवेज बस स्टैंड आदि दुकानों पर विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान थाना म्योरपुर अन्तर्गत कस्बा व ग्राम किरबील आदि स्थानों से कुल 10 (दस) नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित नियोक्ता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई व श्रम विभाग सोनभद्र के संयुक्त टीम द्वारा माह

जून 2023 मे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत कुल 17(सत्रह:) बाल श्रमिको को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए सभी नाबलिग बच्चों के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बंधित नियोक्ताओ के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अपिल करते हुए कहा गया की बालश्रम बच्चों को उनके मौलिक अधिकार, जैसे शिक्षा, मानसिक एवं शारीरिक विकास, खेल एवं फुर्सत के समय से वंचित करता है इस लिये बाल श्रम ना कराये मौके पर ग्राम स्वराज समिति सोनभद्र उपस्थित रहे।

Translate »