युवक की झोला छाप चिकित्सक के इलाज के बाद हुई मौत

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा

सोनभद्र। जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरबिल निवासी 24 वर्षीय राम नरेश पुत्र इंद्रदेव की रविवार को दोपहर बाद ससुराल से एंबुलेंस द्वारा सी एच सी म्योरपुर लाने के बाद देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। एस आई तेरसू यादव ने बताया की युवक अपने ससुराल आलिया टोला में तीन दिन से था उसकी तबियत खराब थी रविवार को घरवालों को सूचना दी गई कि युवक की तबीयत ज्यादा खराब है घर वाले युवक के ससुराल गए और एंबुलेंस से अस्पताल ले आए जहा चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक की मां मानमती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा लड़का ससुराल में बीमार हो गया उसकी मौत हो गई। वही ससुराल पक्ष के सूत्रों की माने तो युवक जब बीमार पड़ा तो गांव के एक झोला छाप से इलाज कराया और उसने इंजेक्सन लगाया तो उसकी स्थिति और बिगड़ गई इसके बाद घर वालो को सूचना दी गई। एस आई श्री यादव ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि अगर परिजन झोला छाप डाक्टर की शिकायत करेंगे तो कार्यवाही होगी।

Translate »