अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को जयंती पर किया गया याद

अवसर पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ द्वारा सोनांचल के दो पत्रकार किए गए सम्मानित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर रविवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र के संयोजकत्व में नगर स्थित कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों साहित्यकारों व बुद्धजीवियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में

अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को स्वतंत्र कराने में अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वाले अमर बलिदानियों को याद किया और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के योगदान पर चर्चा करते हुए उन्हें भारत माँ का महान सपूत बताते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत शत नमन किया। इस अवसर पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के द्वय पत्रकारों ओम प्रकाश पांडेय एवं महेश चंद्र द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अंगवस्त्रम एवं ‘सोन गौरव’ सम्मान पत्र तथा लेखनी व पुस्तिका देकर सम्मानित

किया। गोष्ठी की अध्यक्षता जनपद सोंनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार एंव मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से रामानुज धर द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडेय, महेश चंद्र द्विवेदी, संजीव श्रीवास्तव, अनिल कुमार मिश्र, जनार्दन पांडेय, इंद्रेश कुमार , अभय सिंह, हिमांशु मिश्र, आशुतोष पाठक, नीलेश कुमार आदि उपास्थित रहे।

Translate »