गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तीनगर मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन इण्डियन गैस गोदाम के ठिक सामने शनिवार भोर 3 बजे खड़ी दो बल्कर ट्रक की स्टेपनी खोल कर चोर लेकर फरार हो गये।सुबह जब चालक काशी पुरी और संतलाल दोनों अपने अपने वाहनों को देखा तो दोनो वाहनों स्टेपनी टायर सहित गायब था। जिसकी सुचना चालको ने तत्काल डायल पुलिस को देने के साथ मालिकों को भी दे दिया। इसके पश्चात मौके पर पहुंची

डायल पुलिस छान बीन करने के पश्चात चली गई। प्राप्त समाचार के अनुसार दोनो बल्कर ट्रक रेनुकूट से राखड़ लोड कर अम्बेडकर नगर टाटा जा रही थीं। इसी दौरान दोनो चालक रात्रि में सलखन इण्डियन गैस गोदाम के ठीक सामने खड़ी वाहन कर सो गये थे। जब कि पुलिस रात्रि गस्त के बावजूद भी चोरों ने बड़े आराम से दोनो वाहनों के टायर सहित स्टेपनी खोल कर फरार हो गये। जिसकी सुचना चालको ने पुलिस को देकर उचित कार्यवाही करने की माग किया है। इसके पहले भी कुछ दिन पूर्व खड़ी ट्रक चोरो द्वारा टायर खोलने का समाचार प्रकाश में आया था। चोरों के बढ़ते दुस्साहस से वाहन चालक भयभीत एंव सशक्तित हो गये हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal