
जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित मलिन बस्तियों के उपर मंडराता खतरा ।
गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित मलिन बस्ती के समीप 5 वर्षों से उपेक्षित 11 हजार विधुत प्रवाह पोल नीचे का हिस्सा जर्जर हो चुकी है जो किसी भी दिन तेज हवाओं के झोंके से गिर सकता है जो किसी भी भारी दुर्घटनाओं से इन्कार भी नहीं किया जा सकता है।जो सम्पुर्ण मलिन बस्तियों के लोग सबसे अधिक प्रभावित होगें। जिससे इनके जान-माल का हमेशा खतरा बना रहता है।जब मलिन बस्तियों के मुकेश,अजय राकेश राजेश कमलेश अनिल तिवारी विनोद जयराम इत्यादि लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं नगर पंचायत नपाध्यक्ष को भी अवगत कराया गया था। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है। जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है
उक्त सम्बंध में नगरवासियों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया गया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal