सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रवींन्द्र जायसवाल गुरुवार को ऊर्जा नगरी एक होटल सभागार में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों की

रक्षा के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रही हैं। मंत्री जी के उमरा पहुंचने पर व्यापारियों ने जमकर स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मालाओं से लाद दिया। व्यापारी सम्मेलन में जनपद के प्रभारी राज्य मंत्री के साथ ओबरा विधानसभा के विधायक एवं

समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड और राज्यसभा सांसद राम सकल, सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने भी व्यापारियों को संबोधित किया और केंद्र व प्रदेश सरकार की खूबियां गिनाई। इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों का अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ओबरा के तमाम व्यापारी एवं भाजपा नेता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal