—— बालिका सशक्तिकरण अभियान की बालिकाओं के साथ परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार ने किया पौधारोपण
बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)। एनटीपीसी रिहंद में विश्व पर्यावरण दिवस – 2023 के तहत पर्यावरण सुरक्षा परियोजना प्रमुख (रिहंद)बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर 5 जून 2023 को आमजन को पर्यावरण संरक्षण संदेश देने हेतु पर्यावरण जागरूकता रैली और विशाल पौधारोपन अभियान का आयोजन किया गया। एनटीपीसी रिहंद में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस ‘मिशन लाइफ अभियान‘ थीम के अनुसार मनाया गया ।
इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर स्थित लेक पार्क से शिवालिक गेस्ट हाउस तक पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री संजीव कुमार ने हरी झंडी के साथ रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया। जागरूकता कार्यक्रम रैली में निवासियों की भारी भागीदारी देखी गई ।

तदुपरान्त रिहंद आवासीय परिसर में महिलाएं, बच्चे, यूनियन व एसोसीएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपन किया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2023 की बालिकाओं नें भी हिस्सा लिया साथ ही रैली में भी भाग लिया । बालिकाओं द्वारा टाउनशिप के विभिन्न हिस्सो में वृक्षारोपण भी किया गया। वरिष्ठ प्रबन्धक श्री राघवेंद्र नारायण द्वारा बालिकाओं को पर्यावरण एवं इस वर्ष के थीम “मिशन लाइफ अभियान“ के बारे में जागरूक किया गया ।
श्री संजीव कुमार नें अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होने आग्रह किया की सभी अपने आस-पास पौधारोपन करें । हरित पृथ्वी बनाने हेतु सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता बढ़ाएँ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, यूनियन व एसोसीएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री विश्वजीत घोष अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) द्वारा धन्यवाद ज्ञपित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal