सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
सोनभद्र।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परमानंदपुर स्थित नवग्रह वाटिका में पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी ने वृक्षारोपण किया और उपस्थित बच्चों में पेड़ का वितरण भी किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है ।पर्यावरण की दृष्टि सेबहुत सी संस्थाएं काम करती हैं पर जो आपका विजन है वह काफी प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पर्यावरण पूरे मानव जाति के लिए सबसे बड़ी समस्या है नभ में जल में वायु में तीनों जगह आज की तारीख में प्रदूषण है जलकल के लोगों से जो सुना है 120 फीट तक पानी पीने योग्य नहीं है ।हवा की शुद्धता के लिए हम प्रयास कर रहे हैं आसमान में ही प्रदूषण है जब तक हम जागरूक नहीं होंगे आने वाली पीढ़ी हमें इसके लिए माफ नहीं करेगी ।और इसके लिए हमें जन सहभागिता की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर माह में इस वर्ष 10000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है इसके लिए हमने नगर निगम के अधिकारियों और उद्यान विभाग के अधीक्षक से बातचीत की है। संस्था के उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने संस्था के उद्देश्यों पर विस्तार के साथ प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान संकट की विभीषिका पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि कि यह संस्था बिना किसी सरकारी एवं गैर सरकारी मदद के 18 वर्षों से अपने उद्देश्यों की ओर अग्रसर है यह स्थल वैदिक परंपरा के अनुसार नवग्रह वाटिका श्री दुर्गा यंत्र और कुबेर यंत्र आदि को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह एडवोकेट कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है भावी पीढ़ी विशेषकर दलित एवं वंचित समाज के लोगों को जागरूक करके ही हम अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं हम इस संस्था के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से संपर्क कर उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति निरंतर जागरूक कर रहे हैं और विद्यार्थी भी इसमें विशेष रूप से रूचि ले रहे है। इस अवसर पर महापौर ने उपस्थित बच्चों को पेड़ और पढ़ने के लिए कॉपी किताब पेंसिलका भी वितरित किया। संस्था के सचिव श्री अनंत कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राम सुधार सिंह ने किया।