
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में सोमवार को वाराणसी की एमपी एमएल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस केस में मुख्तार अंसारी को सजा मिलने के बाद अजय राय ने कहा कि 32 साल का इंतजार खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार इस दिन का इंतजार कर रहा था और हमारे वकीलों ने जो मेहनत की,जिसका प्रतिफल आज मिला है. इससे पहले अजय राय ने कोर्ट के मुख्य द्वार को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव के नारे लगाएं.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal