बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव का मामला।
बभनी।थाना क्षेत्र के कोगा गांव में देर रात बारात जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया के नीचे गिर गई जिसमें किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनावल थाना क्षेत्र के भुडनडीह तिरसुली से बारात बभनी थाना के चौना गांव में जा रही थी। रात्रि करीब ग्यारह

बजे एक बाइक पर चार लोग सवार होकर बारात जा रहें थे।कोंगा के आम मोड़ से जैसे ही आगे बढ़े कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। जिसमें जवाहिर पुत्र तुलसी उम्र 21 वर्ष,ओम प्रकाश पुत्र रामु 13 वर्ष, निवासी गण गोहडा थाना दुद्धी व धनराज पुत्र बालसाय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी पंडरी छत्तीसगढ़ का है। जबकि चौथा सुरज पुत्र फुलसाय उम्र करीब 21 वर्ष को गम्भीर चोट आयी है। सुबह जब शौच के लिए जा रहे थे।तो पुलिया के नीचे एक आदमी को कराहते देखा और शोर मचाये।शोर सुनकर लोग घर से बाहर निकले और इसकी सूचना उसके परीजनो को दी।आनन फानन में परिजन सुरज को लेकर अस्पताल ले गये। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुचना पर बभनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal