
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी, 2 जून। भारत के अग्रणी घड़ी व ज्वेलरी समूह टाईटन के दुर्गाकुण्ड स्थित हिलयास घड़ी स्टोर को रिलांच शुक्रवार को टाईटन के प्रबंध निदेशक श्री सी. के. वेंकटरमन द्वारा किया गया ।हिलयास स्टोर दुर्गाकुण्ड के संचालकगण अशोक कुमार तिवारी व आकाश तिवारी के अनुसार हिलयास स्टोर में चालीस से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडो की घड़िया उपलब्ध है।
जिसमें टीसोट, सीको, टाईटन, जी-शोक, माइकल कोर्स, इम्पोरियम अरमानी, टोमी हिलफिगर, अमेजफिट, नेबुला, सिटीजेन, विक्टोरीनोक्स, स्वारोवस्की, कोच, फोसिल और भी कई ब्रांड है। हिलयास के भारत के 85 शहरों में दो सौ स्टोर है। इस अवसर पर दुर्गाकुण्ड हिलयास स्टोर में 4 जून तक ग्राहकों को दस प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी।
इस अवसर पर मिता मित्तल, अशोक तिवारी, आकाश तिवारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal