मिर्जापुर(सर्वेश कुमार)। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कुशल निर्देशन के क्रम में गुरुवार को थानाध्यक्ष पड़री अजीत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पड़री क्षेत्र के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को गीता व अंग वस्त्र देकर थानाध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान को
पाकर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रेम व सम्मान को दिल से स्वीकार कर थानाध्यक्ष को बधाइयां दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया की वर्षों से ऐसा कार्य किसी भी थाना प्रभारी द्वारा नहीं किया गया था जो थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा हम लोगों का सम्मान करके हमारे दिल की गहराइयों को छूते हुए हमसे एक अटूट प्रेम का संबंध बनाया
गया। इसके लिए हम लोग थानाध्यक्ष के सदैव आभारी रहेंगे और भविष्य में जो भी हमारी सहयोग की अपेक्षाएं रहेंगी हम इन के लिए सदैव खड़े रहेंगे। उसी बीच थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों का सम्मान हमारा सम्मान है आप क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तिजन जब हमारे पुलिस में सहयोग प्रदान करेंगे तो स्वभाविक सी बात है किसी भी बेसहारा और लाचार निर्दोष व्यक्तियों के साथ कभी भी कोई भी अन्याय नहीं हो पाएगा और हमारे पुलिसिंग में आपका सहयोग क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा सहयोग साबित होगा जिससे शांति और सुखमय वातावरण का आविर्भाव होगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों में राधेश्याम दुबे, रामानुज सिंह, जनार्दन ओझा, उदय नारायण सिंह, नंद लाल यादव, गोपाल जी, रामा शंकर पाठक, गोपीनाथ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।