गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचलों समेत आसपास के क्षेत्रों इन दिनों भीषण गर्मी उमस गर्मी से जहां आम जनमानस समेत पशु पक्षी भी बेहाल है ऐसी स्थिति में किसानों ने जिला अधिकारी से अविलंब सोन पम्प मुख्य नहर चालु कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में
मदन मोहन यादव,राममुरत यादव, राजेश मिश्रा श्रवण कुमार पूर्व प्रधान, राजकुमार मिश्रा, इत्यादि लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जहां विधुत कटौती से आम जनमानस बेहाल है वहीं जलस्तर नीचे भाग जाने से नदी नाले ताल तलैया नहर सुख गये है वहीं जंगली पशु पक्षी जानवर पानी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं वहीं किसानों की धान की नर्सरी डालने का समय हो जाने पर भी आज तक सोन पम्प मुख्य नहर चालु न होने के कारण किसान भी धान की नर्सरी डालने को लेकर चिंतित हैं। उक्त सम्बंध में क्षेत्रीय किसानों ने जिला अधिकारी से अविलंब सोन पम्प मुख्य नहर चालु कराने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस पशु-पक्षियों को भी राहत मिल सके।