खजुरौल में जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई के मामले की हुई जांच

प्रधान पति ने दांत से काट कर दिव्यांग युवा की छीनी मोबाइल

घोरावल-सोनभद्र (रमेश कुमार कुशवाहा)। विकास खण्ड घोरावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरौल में पंचायत स्तर पर कराये जा रहे मिट्टी के कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग कर मनरेगा मजदूरों को बेरोजगारी का दंश झेलने पर मजबूर कर

दिया गया है। आरोपित है कि इस गांव में तालाब की खुदाई एवं चकरोड (सड़क) मिट्टी के कार्य में जेसीबी मशीन का प्रधान पति द्वारा इस्तेमाल कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत गांव

के ही रहने वाले दिव्यांग राजेश कुमार कुशवाहा ने सम्बन्धित अधिकारियों से किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए अपर परियोजना निदेशक शनिवार को जांच हेतु गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु

आश्वासन देकर चले गए। इसके बाद प्रधान पति संजय गुप्ता ने गांव के ही एक दिव्यांग युवा की मोबाइल जबर्दस्ती दांत काट कर उसके हाथ से छीन लिया। छीनने की वजह उसके मोबाइल में शिकायत से सम्बन्धित कुछ रिकार्डिंग थी। ऐसी दशा में उक्त घटना के संबंध में संबंधित पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Translate »