मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शिविर में निशुल्क88 मरीज हुए लाभान्वित

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेंं 88 महिला पुरुष और बच्चों को जांच उपरान्त दवा का वितरण किया गया। उत्तर

प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत चलाई जा रही साप्ताहिक स्वास्थ्य परिक्षण शिविर से गांव गिराव समेत पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों गरीब निरिह महिला पुरुष बच्चे जहां निशुल्क दवा इलाज का लाभ लेने के साथ अब झोला छाप डाक्टरों के शोषण शिकार से बच रहे हैं। इसी क्रम में नया

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखन में जिला चिकित्सालय से आये अनुभवी चिकत्सकों के देख रेख में 88 महिला पुरुष बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा का वितरण किया गया। डाक्टर साहब ने बताए कि आज हमारी डीयुटी पल्स पोलियो लगी है इसलिए मरीजो की संख्या कम हो गई। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से डाक्टर सुभम त्रिपाठी, डाक्टर रेनु सिंह, रवि कुमार, अखिलेश राय तारा देवी, सितारा देवी सरिता सयुक्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »