डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी)नगर क्षेत्र में स्थित वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम ए व एम काम तृतीय सेमेस्टर के 75 छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरण किया गया। टेबलेट मिलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश
जैन,संतोष सिंह बबलू व शंभू सिंह गोड़ द्वारा बंदे मातरम गीत गाकर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के एमए और एम कॉम के 75 छात्र छात्राओं में टैबलेट का वितरण कर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के तकनीकी युग
में छात्र छात्राओं के कैरियर के विकास में टेबलेट काफी अहम भूमिका निभाएगा सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकी से लैस कर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है इस टेबलेट के जरिए युवा विश्व समुदाय के साथ जुड़कर
अपने विषय से संबंधित सामग्री को एकत्र करके प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास दुबे, समाजसेवी ओमप्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य कंचन पांडेय, शिक्षक के एन पांडेय सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे ।