सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। शनिवार को पुलिस लाइन चुर्क सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई व मानव तस्करी रोधी इकाई की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा एजेंडा बिन्दुवार कार्यो की समीक्षा की गयी जिसमे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण
देव पाण्डेय द्वारा पॉक्सो प्रकरण के संबंध में प्रारूप क व ख पर ससमय सूचना उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित बाल कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बाल
भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सडकों पर कुडा बीनने वाले बच्चों के चिन्हाकन व संरक्षण के सम्बन्ध मे की गयी कार्यवाही के बारे मे विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही यह भी बताया गया की जनपद में बाल भिक्षावृत्ति से कुल सात बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम
कार्यवाही किया गया एवं बारह बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए मौके पर ही माता-पिता को सुपुर्द किया गया। मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा माह जून में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के बारे मे चर्चा किया गया। बैठक मे बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, सदस्य अमरेश चंद्र पाठक ,अमित चंदेल किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य शीला सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरी, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ. आ. डब्ल्यू शेषमणि दुबे,संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व दीपिका सिंह मानव तस्करी रोधी इकाई से उप निरीक्षक राम जी यादव मुख्य आरक्षी धनंजय यादव ,अमन द्विवेदी, सुनैना, मंजित पटेल एवं समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।