गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगरपंचयत क्षेत्र के अंतर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2 और वार्ड 9 में दो दिनों से जबरदस्त आंधी तूफान से विद्युत सप्लाई बंद हो जाने के

कारण गुरमा वाटर सप्लाई मशीन भी तकनीकी खराबी होने के कारण दो दिनों से पानी सप्लाई देना बंद कर दिया। जिससे गुरमा नगरवासियों को पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई हैं। उक्त सम्बंध में राजू राज कुमार, कृष्ण कुमार सिंह सिब्बू, मुन्ना, इरफान अली, खारुख खां इत्यादि लोगों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्वच्छ जल मुहैया कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal