तेज हवाओं व गरज चमक के साथ झमाझम बारिश ने मचाई तबाही

जगह-जगह जलजमाव घरों के छप्पर व टीन सेट उड़े

11हजार विद्युत प्रवाह तार‌ पर पेड़ गिरने से सप्लाई हुई बाधित

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार सायं जबरदस्त तेज हवाओं गरज, चमक के साथ झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से जहां आम जनमानस को गर्मी से राहत

मिला है। वहीं जगह- जगह पेड़ पौधों के गिरने के साथ कच्चा मकान झोपड़ियों का छप्पर व घरों के टीन सेट भी तेज हवाओं के साथ उड़ गए। वहीं गड्ढों में तब्दील सड़कों पर जलजमाव से आवागमन भी प्रभावित हो गया वहीं सलखन रेलवे लाईन स्थित अवंई गांव के समीप 11 हजार विद्युत प्रवाह तार के उपर जामुन का पेड़ गिरने से सलखन, मारकुंडी, गुरमा इत्यादि जगहों का सम्पूर्ण विद्युत सप्लाई समाचार लिखे जाने तक प्रभावित हो गया है। गुरमा मारकुंडी जिला जेल मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील जल जमाव से आवागमन भी प्रभावित हो गया है।

Translate »