ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। साप्ताहिक बंदी को लेकर दुकानदारों की बैठक बुधवार की शाम रामलीला फड के प्रांगण में हुई। व्यापार अध्यक्ष नेता अमल कुमार जायसवाल ने कहा कि व्यवसाय में कोई जाति धर्म नहीं होता है। हम एकजुट रहकर ही अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यकता है कि बुधवार साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें बंद
रखी जाएं। इसी क्रम में व्यवसायी संतोष जायसवाल ने कहा कि जो दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान नहीं बंद रखते हैं। उन्हें प्रेमपूर्वक समझाकर ही दुकान बंद कराएं। अंत में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन जो शासन द्वारा छुट रखी गयी है उसे छोड़ कर सभी दुकाने बंद रखे । सभी व्यापारियों ने बैठक में एकजुटता दिखाते हुए सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि आने वाले समय में साप्ताहिक बंदी का पूरा पालन किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो जो कोई भी व्यापारी
इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान पंकज गुप्ता, उदय कुमार जायसवाल भानु गुप्ता, मनीष गुप्ता, संतोष कुमार जायसवाल, सुनील कुमार गुप्ता, गिरीष जयसवाल, सत्यम जयसवाल रामचंद्र जयसवाल, किशोर पटवा,राकेश केशरी, पंकज जायसवाल,आशीष कांस्यकार, संजय अग्रवाल , पवन रजक, राजू रंजन तिवारी, अखिलेश कुशवाहा,अविनाश कुमार, सुमित कांशकार मंटू सोनी, निरज कुमार, रामसेवक, संतोष मद्धेशिया ,विनय जायसवाल, रविशंकर जायसवाल, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, मुरारी जायसवाल, इस्लाम अंसारी, नंदु विश्वकर्मा, जगतनारायण जायसवाल, दिपक गुप्ता, बालाजी केशरी, मनु गुप्ता आदि उपस्थित थे।