10 केवी छमता वालें ट्रान्सफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने उपभोक्ता हुए परेशान।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अंतगर्त मारकुंडी रेलवे क्रासिंग बस्ती के विधुत उपभोक्ताओं ने दस वर्ष पूर्व 10 केवी क्षमता वाले ट्रान्सफार्मर को बदलवाने की माग किया हैं। उक्त सम्बंध में संजय सिंह, अजय कुमार यादव, विजय कुमार अमीत रैन सिंह मुन्ना राघव संजय गिरी इत्यादि उपभोक्ताओं ने बताया कि 10 केवी क्षमता वाले ट्रान्सफार्मर के उपर 30 के लगभग विधुत उपभोक्ताओं का कनेक्शन दे दिया गया है। जो आये दिन लो बोल्टेज के साथ आये दिन ट्रान्सफार्मर खराब होने से सभी उपभोक्ता परेशान रहते है।जब कि इस सम्बंध में विद्युत उपभोक्ताओं ने 25 केवी के ट्रासफार्मर लगवाने के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के यहां दर्जनों बार लिखित मौखिक शिकायत किया गया है लेकिन पांच वर्ष बीतने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया है। उक्त सम्बंध में सब स्टेशन सलखन के तकनिशियन भगीरथ भारती से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से स्टीमेट बना कर भेज दिया गया है आदेश आते ही काम किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal