सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। हिन्दी साहित्यिक पत्रिका असुविधा के तत्वाधान में कचहरी स्थित सोबाए सभागार में मिर्जापुर के नामचीन गजलकार अधिदर्शक चतुर्वेदी की गजलो की साहित्यिक कृति ‘आपके हाथ गुलाब आये’ का विमोचन सोमवार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पारसनाथ मिश्र ने तो विमर्श गोष्ठी का संचालन गीतकार जगदीश पंथी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शहीद प्रबन्धन ट्रस्ट करारी के निदेशक प्रद्युम्न तिवारी ने स्वागत भाषण किया। मंचस्थ वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश त्रिपाठी, सोनभद्र बार

एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाठक, हास्य व्यंग के कवि अजय चतुर्वेदी कक्का, अधिदर्शक चतुर्वेदी, गीतकार ईश्वर विरागी, असुविधा के सम्पादक रामनाथ शिवेन्द्र, अब्दुल हई, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने अधिदर्शक जी के सशक्त गजल संग्रह को साहित्य जगत की अनमोल कृति बताया। द्वितीय सत्र मे हुई कवि गोष्ठी का संचालन अशोक तिवारी ने किया जिसमें प्रभात सिंह चन्देल, कौशल्या चौहान, धर्मेश चौहान, दयानंद दयालु, मदन चौबे, दिलीप सिंह दीपक, अमरनाथ अजेय, दीपक केसरवानी ने श्रृंगार ओज हास्य करुण रस के गीत ग़ज़ल छंद नवगीत सुनाकर सबका मन मोहा। इस अवसर पर दिनेश चौबे, ठाकुर कुशवाहा, नंदलाल सिंह, अजीत शुक्ल, राकेश दुबे, विकास शाक्य, कौशल वेदमणि आदि रहे। अध्यक्षीय काव्यपाठ पारस नाथ मिश्र के काव्यपाठ से आयोजन को पूर्ण ऊंचाई मिली। आभार रामनाथ शिवेंद्र संपादक असुविधा ने व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal