घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली घोरावल के करी बरांव गांव के जल नल

कल योजना के भंडार में रखें पाइपों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग इतनी विकराल है कि पूरे क्षेत्र में

काले धुयें का गुबार बादल की तरह छा गया है स्टोर में रखें प्लास्टिक के पाइप में विकराल रूप से आग जल रही है
खबर लिखे जाने तक कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा है
काले धुएं के बादल 10 किलोमीटर दूर से देखे जा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal