सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।संत कंवर राम सिन्धी युवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिन्धी प्रीमियर लीग (SPL) डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 19 के बाद आज शनिवार को दूसरे दिन 20मई को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर मिश्रा (दयालु,) रहे, लल्लापुरा स्कूल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच Sindhi super giant बनाम JBL warrior के बिच हुवा जिसमें Sindhi super giant ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी 10विकेट खोकर 73रन बनाया जिसे JBL warrior ने 5ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत दर्ज की वहीं आज के दूसरे मैच में HC Banaras बनाम SKSYS tiger के बिच हुवा जिसमे एचसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 178रन बना दिया जिसके जवाब में SKSYS tiger ने 10ओवर में 5विकेट के नुकसान में सिर्फ 98रन ही बना सकी ओर 80रन से हार गई । आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दीपक वासवानी ने किया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंदन रुपानी, दिलीप आहुजा, सुनील वाध्य, मनोज लखमानी, नरेश बदानी, धर्मेंद्र सहेता, मनोज लखमानी, सचिन मनोज मुझानी, प्रमोद शर्मा व विवेक बदलानी, जय लालवानी, विशन रूपेजा आदी सदस्य उपस्थित रहे रहें