बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी के असनहर गांव का।
बभनी। विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में बभनी बीजपुर मार्ग पर लगे दो सोलर के आर ओ प्लांट बीते छ माह से खराब पड़े हैं । इससे ग्रामीणो को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया। और चेतावनी दी कि यदि ख़राब आर ओ प्लांट की मरम्मत नहीं कराई गई तो आन्दोलन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार बिकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में
बासुदेव और जगमोहन के घर के पास दो स्थानों पर बभनी बीजपुर मार्ग पर पेयजल आपूर्ति के लिए आर ओ प्लांट लगाया गया है। विभागीय लापरवाही के कारण बीते छ माह से आर ओ प्लांट खराब है इससे ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पानी की तलाश में ग्रामीणो को परेशान होना पड़ रहा है।और भटकना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते शाशन की यह योजना शो पीस साबित हो रही है। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट पर लगे टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी नहीं दर्ज की जा रही है। ग्रामीण राम जनक, रमेश, संजय तिवारी, जगमोहन, प्रताप,मटुकधारी, सुदामा , देवकिशन और बृहस्पति आदि लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि यह आर ओ प्लांट जो ख़राब व बन्द पड़ा प्लांट का शीघ्र मरम्मत नहीं कराया गया तो ब्लाक का घेराव किया जायेगा।