सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद व मारपीट, जमीन व पानी को लेकर विवाद, शराब पीकर आपस में गाली गलौज व मारपीट करना के मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पन्नूगंज थाना पुलिस ने छह लोगों का चालान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की जमीनी विवाद में व मारपीट करने और अशांति फैलाने के मामले में दोनों पक्षों के लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उमाशंकर पुत्र जटाधारी निवासी तुर्ती, विनोद कुमार जायसवाल पुत्र तेजबली निवासी तुर्ति, संदीप पुत्र स्वर्गीय रामराज निवासी सफरीपुर, प्रभास पुत्र स्वर्गीय रामराज निवासी सफरीपुर, बबुन्दर शर्मा पुत्र भैरव शर्मा निवासी मझिगवां, राम सजन पुत्र रामबरन निवासी माझीगवां, सभी निवासी थाना पन्नूगंज को धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत चालान कर पन्नूगंज थाना पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal