सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक-16 मई से 31 मई 2023 तकस्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर में स्वच्छता संगोष्ठी,स्वच्छता अभियान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया।
श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वच्छता संगोष्ठीमें श्री राजीव अकोटकर द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकगण, शिक्षिकागण, विद्यार्थियोंको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं निज स्वच्छता के साथ-साथ समाज और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
तदुपरान्त स्वच्छता अभियानके तहत एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकगण, शिक्षिकागण, विद्यार्थियोंद्वारा परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
स्वच्छताजागरूकता हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चित्रकला प्रतियोगिता का भी सार्थक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष- मानव संसाधन, डॉ चन्द्र शेखर सिंह , निदेशक (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ),अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण,गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकगण, शिक्षिकागण, विद्यार्थीआदि उपस्थित रहें।