पांच लाख के चोरी के सामान के साथ महिला सहित पांच गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा करहिया डिबुलगंज में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली कि चोरों का एक गिरोह करहिया में पहाड़ी पर अनिल कुमार भारती के घर पर मौजूद है, जिसके

पास भारी मात्रा में चोरी का सामान है जिसका बँटवारा कर बेचने वाले है। जिस पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर करहिया में पहाड़ी के नीचे अनिल के घर को चारों तरफ से घेर कर दबिश दी गई तो चोरों द्वारा चोरी का सामान छिपाने का प्रयास किया जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा वहाँ पर मौजूद 04 पुरुष व 01 महिला को पकड़ लिया गया । मौके पर पकड़े गये व्यक्तियों से नाम-पता क्रमशः 1. अनिल कुमार भारती पुत्र राजेन्द्र भारती निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष 2. चंचल

पत्नी अनिल कुमार भारती निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष 3.धरिकार पुत्र समायन धरिकार निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष 4. अजय गुप्ता निवासी दिलीप गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन रेनूकूट थाना पिपरी, सोनभद्र उम्र 21 वर्ष 5. रिषभ पुत्र अमीरतन निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा,सोनभद्र । जामा तलाशी में थाना स्थानीय अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चोरी किये गयेएक अदद लक्ष्मी चैन, 02 अदद अंगूठी, 04 अदद कंगन चूडी, 02 अदद सिकड़ी, 02 अदद कान का झुमका, 02 जोड़ी जेन्ट्स अंगूठी, 01 अदद पीली धातु, बिछिया 01 जोड़ी सफेद धातु, 01 जोड़ी पायल 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व 17,5000 रुपये नगद, 01 अदद लैपटाप एचपी मय चार्जर । उपरोक्त मुकदमों में बरामद मोबाइलों के अतिरिक्त 10 अदद अतिरिक्त मोबाइल व 01 अदद सैमसंग टैबलेट बरामद निम्नलिखित सामान प्राप्त हुए जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग क्रमशः मु0अ0सं0 93/2023 धारा 457,380, 411, 413, 414 भादवि व मु0अ0सं0 102/2023 धारा 457, 380, 411, 413, 414 भादवि से सम्बन्धित है । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर, थाना अनपरा, उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, हे का0 पंकज पाठक, थाना अनपरा,हे0का0 गौरव प्रताप सिंह, थाना अनपरा, हे0का0 मुकेश कुमार गुप्ता, थाना अनपरा, का0 अभिमन्यु पाण्डेय, थाना अनपरा, का0 अनिल कुमार, थाना अनपरा,म0का0 निधि, थाना अनपरा, का0 शिवम मिश्रा, थाना अनपरा, का0 राबिन्स तिवारी, थाना अनपरा,
का0 अजय वर्मा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Translate »