ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा रोड को कई लोगों ने मुख्य मार्ग से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए, लेकिन पंचायत ने न कोई सुध ली और न राजस्व विभाग ने। इससे अतिक्रमणकर्ताओं ने कुछ लोगों के घर के आगे अतिक्रमण कर आने-जाने का मार्ग ही कम कर दिया। किसी की निजी भूमि के आगे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर किसी भूमि स्वामी का अधिकार नहीं होता हैं, । कई
जगह जहां घर के आगे बढ़ते अतिक्रमण से परेशान नंदु चंद्रवंशी, गोपाल राम, ,सौरभ कुमार ने बताया की विंढमगंज बाजार की सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। बड़े-बड़े व्यवसाय अपने गोदाम के पास घंटो सडक पर ही बड़ी बड़ी वाहन खडी कर माल उतारना और लोड करते हैं वही पर आदर्श नगर शिव मंदिर के पास भी अधिक समस्या है सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।कहीं घर के
आगे ठेला या कुछ सामाग्री रखने से परेशानी का सामना करना पडता है । इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने अधिकारीयों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए मांग कि हैं। पहले भी शिकायत हो चुकी है, जिसका कोई निराकरण नहीं हुआ।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हम लोगों को हमारी निजी भूमि पर बने घरों में आने-जाने के लिये परेशानी उठानी पड़ रही और उल्टा अतिक्रमणकर्ता अपने अतिक्रमण को लगातार बढ़ाता जा रहा। राजेश,सुरेंद्र कुमार आदि का कहना है कि सड़क के किनारे लोग वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे दिक्कत होती है। है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। हम सभी की मांग है की रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए!