सोनांचल में 105 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों का किया गया शुभारंभ

अमृत सरोवर के निर्माण कार्य से भूगर्भ के जल संचयन का सार्थक प्रयास, पानी की समस्या होगी कम: राज्यमंत्री

अमृत सरोवरों को नहरों से जोड़ने के लिए बनायी जाये कार्ययोजना; जिलाधिकारी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए गए अमृत सरोवर अभियान के तहत सोमवार को जनपद में 105 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़ ने ग्राम पंचायत चोपन में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का मन्त्रोंच्चार के साथ भूमि पूजन करने के बाद निर्माण स्थल पर फावड़ा चलाकर शुभारंभ कर, अमृत सरोवर की आधारशिला रखी। मंत्री जी ने कहा कि आज जिले में 105 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जो भूगर्भ जल को बचाने की एक बेहतरीन कोशिश है। उन्होंने आगे कहा इसके निर्माण के बाद काफी जल का संचयन हो सकेगा, जिससे

लोगों को पानी की किल्लत से काफी राहत मिल सकेगी। राज्यमंत्री ने कहा इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार तत्पर है, बस जरूरत हैं, हम सभी को इसके देख-भाल व संरक्षण करने की। इसी प्रकार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधान मंत्री द्वारा प्रारम्भ अमृत सरोवर अभियान के तहत पंचायत तालुका मुठेर के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ नारियल तोड़कर व मन्त्रोंच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को बरसात होने से पहले ही पूर्ण कर लिया जाये, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर को नहरों से भी जोड़ने के लिए कार्य योजना बनायी जाये, जिससे आने वाले दिनों में सरोवरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता बनी रहें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर मुठेर में स्थापित अमृत सरोवर का डीएम ने जायजा लिया और इसमें नहर से पानी आ सके, इसके लिए सम्बन्धित सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की तो यह

बताया गया कि पास ही में नहर है, जिससे पानी आ सकता है, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सरोवर को नहर से जोड़ने के लिए जल्द से जल्द ठोस कार्ययोजना तैयार कर पानी की उपलब्धता के लिए कार्य में तेजी लाई जाएं। मुठेर में स्थापित अमृत सरोवर निर्माण शुभारंभ के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि जिले के अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में तेजी लाया जायेगा, इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी पूरी क्षमता व संसाधनों का प्रयोग कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने में सकारात्मक सहयोग देकर अपनी अहम भूमिका निभायेेंगें। इन सरोवरों के निर्माण कार्य के पूरा होने पर जल स्तर को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा, साथ ही पशुओं, पक्षियों को भी राहत मिलेगी और जरूरी व उपयोगी कार्य किया जा सकेगा, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य को वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवरों के निर्माण के दौरान साफ-सफाई व सुन्दरता के दृष्टिगत घाट, इण्टरलाकिंग, सीढ़ी, आउटलेट, इनलेट, चेम्बर आदि का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बचरा में ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, ग्राम पंचायत डोहरी मे विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, ब्लाक म्योरपुर के ग्राम पंचायत राजा सरई में विधायक दुद्धी रामदुलार गोंड़, ब्लाक कोन के ग्राम पंचायत पिण्डारी में ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा द्वारा अमृत सरोवरों का मन्त्रोंच्चार के साथ पूजन अर्चन कर उद्घाटन व शुभारंभ किया गया। पंचायत तालुका मुठेर के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य के शुभारम्भ के मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डीसी मनरेगा रमेश यादव, सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान देवी कुमारी, ग्रामीणजन सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »