राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को देखना पड़ा पराजय का मुंह
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। पूरे प्रदेश में भाजपा के जीत का डंका बजा किंतु जनपद सोनभद्र में एकमात्र नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज और नौ नगर पंचायतों में हुए चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलें हैं जिससे प्रदेश सरकार
रूबी प्रसाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज
के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ सकते में आ गए हैं। राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सभी चार नगर
सूरज श्रीवास्तव नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत घोरावल
पंचायतों ओबरा, डाला, रेणुकूट और अनपरा में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में
दिग्विजय सिंह नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी
पड़ने वाले इन चारों नगर पंचायतों में ओबरा और डाला से समाजवादी पार्टी, घोरावल नगर पंचायत से बहुजन समाज पार्टी तथा रेणुकूट और अनपरा से निर्दल उम्मीदवारों ने भाजपा
विश्राम बैसवार नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत अनपरा
के उम्मीदवारों को पराजित कर विजयश्री हासिल की है। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पराजित होने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज से
फुलवंती देवी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत डाला
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने सपा को भारी मतों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की है।
चांदनी देवी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत ओबरा
इतना ही नहीं चुर्क- गुरमा, पिपरी, दुद्धी और चोपन नगर पंचायतों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है।