ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा भीमराव अंबेडकर युवा क्लब के तत्वावधान में अंबेडकर भवन के पास बीती रात समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में बडी संख्या में लोग एकत्रित हुए समारोह के मुख्य अतिथि धरती डोलवा प्रधान सुरेंद्र पासवान विशिष्ट अतिथि बुटवेढवा प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता अन्य लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की अंबेडकर युवा क्लब

के अध्यक्ष अमरेश कुमार भारती व सदस्यगण ने अतिथियों को बाबा साहेब की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अतिथियो ने अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर 14

अप्रैल के कार्यक्रम में प्रतिभाग की किए हुए बच्चों एवं अंबेडकर युवा क्लब के सदस्यों को मोमेंटो एवं बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने अपने संबोधन में बाबा साहेब द्वारा बताए गए शिक्षित , संगठित संघर्षशील बनने पर खास जोर दिया इस अवसर पर राजेश रावत, नंदलाल भारती,

अशोक भारतीय, सत्यानंद (छोटू) बलराम कुमार, संजय डीजे, दिपक टोप्पो, रजनीकांत ,नंदलाल,, मंजेश, प्रसून, सुजीत, प्रशांत, संजय, आदित्य, शिवम, रंजीत बादल गांगुली शिवा, बलराम, त्रिभुवन, सत्यानंद निगम, दीपक, आशीष,अशोक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर सिंह ने किया!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal