नगर निकाय चुनाव का द्वितीय चरण:
एकमात्र नगरपालिका परिषद और नौ नगर पंचायतों के अध्यक्षों का भाग्य मत पेटिका में हुआ बंद
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान गुरुवार को सुचारू ढंग से संपन्न हो गया। जनपद के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराने को लेकर भ्रमण सील रहकर जिला निर्वाचन
अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह जायजा लेते रहे और मतदान केंद्रों के प्रभारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे। सोनांचल के कुल नो नगर पंचायतों और एकमात्र नगर पालिका परिषद के लिए हुए चुनाव में शुरू में तो
मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया किंतु जैसे-जैसे दोपहर की कड़क धूप ने अपनी गर्माहट बिखेरी वैसे वैसे मतदान की गति भी मतदाताओं के कम आने से थम सी गई। सांय 4:30 के बाद मतदाता फिर मतदान केंद्रों की ओर रुख किए और अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में मतों की वर्षा करते नजर आए। बताते चलें कि एकमात्र नगरपालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज और नगर पंचायत दुद्धी, रेणुकूट, पिपरी अनपरा, डाला, ओबरा, चोपन, चुर्क- गुरमा और घोरावल में देर शाम 5:00 बजे तक 57. 78 प्रतिशत मतदान होने की अधिकृत सूचना प्राप्त हुई है।