कोन ब्लाक में पहली बार रात्रि में टूनामेंट का आयोजन

रोरवा में नाइट कास्को क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। रविवार को कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत रोरवा में नाइट कास्को टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि हमारे शरीर के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है आज कल हम लोग बच्चो को

सिर्फ अच्छे स्कूल की तरफ ध्यान दे रहे है जबकि सर्वागीण विकास में खेल का भी अहम भूमिका है पहले हम लोग स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल होता था लेकिन कुछ सालों से यह विलुप होने के कगार पर हो गया है क्यो की अब पढ़ाई का बोझ बच्चो पर ज्यादा हो रहा है जिससे अभी सभी सरकारी स्कूलों में भी खेल प्रतिभा तरासने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने योजना बनाई है जिससे अब गांव के भी बच्चो में ज्यादा प्रतिभा होती है वही उन्होंने खेल को खेल भावना से खेलने के

लिए सभी टीमो को सुझाव दिया। वही शो मैच के दौरान कोन प्रशासन व कोन शिक्षक की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमे 6 ओवर में कोन शिक्षक की टीम ने 71 रन बनाए वही कोन प्रशासन की टीम ने अपनी पूरा ओवर खेलने के बाद 6 रनों से हार गई। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ली है जिसमे पहले दिन सनावल व बहुआर की टीम मैच खेली जिसमे 6 विकेट से सनावल की टीम ने बहुआरा को हरा दिया और मैच जीत गया। मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतीक कुमार, थाना निरिक्षक अमरजीत चौहान, नारद मुनि, ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान, शारदा पासवान, दीपू कुमार, अशोक कुमार , रवि प्रकाश आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे तथा सन्चालन दिलीप त्रिपाठी ने किया।

Translate »