
अनपरा।निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। अनपरा नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अनपरा नगर पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी की एक महत्वपूर्ण बैठक रेनुसागर शिव मंदिर के प्रांगण आहुति की गई।बैठक में आरओ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा नागेश कुमार सिंह ने सभी प्रत्यासियो से अपील की गई कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें। कही भी यदि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलती है तो संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चुनाव प्रचार में किसी प्रकार के जातिगत भावना का विद्वेष ना फैलाएं, धार्मिक, सांप्रदायिक, भाषाई भावनाओं के प्रयोग द्वारा मतदाताओं को प्रभावित ना करें, चुनाव प्रचार के लिए मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा या किसी अन्य प्रकार के धार्मिक पूजा स्थल का प्रयोग ना करें, किसी के व्यक्तिगत या निजी जीवन की सार्वजनिक आलोचना नहीं करें। किसी के घर के सामने धरना देने, नारेबाजी करने या प्रदर्शन करने से बचें। ऐसे बैनर, पोस्टर, पंपलेट ना निकाले जिसमें मुद्रक या प्रकाशक का नाम, पता अंकित ना हो, मतदान के 48 घंटे पूर्व की अवधि में सभा सम्मेलन वर्जित है। किसी को किसी प्रकार का रिश्वर, पारितोषिक या अन्य उपहार द्वारा मतदान के लिए प्रभावित नहीं किया जाए,बूथ के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार-प्रसार नहीं किया जाना है। इसके अलावे किसी प्रकार के वाहन का प्रयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए ना करें। इसके अलावे बिना अनुमति झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं लगाएं, किसी उम्मीदवार का झंडा, वैनर, पोस्टर कोई दूसरे व्यक्ति ना हटाए। ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मियों के साथ सहयोग करें।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ,सभासद के प्रत्याशी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal