सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है
तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा
कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉन्टैक्ट्स, फोटो
जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया
हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं
रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब सोनभद्र
पुलिस ने 50 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको
सौंपे दिए। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की
उम्मीद छोड़ चुके थे। सोनभद्र की हाईटेक पुलिस ने
जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है।
जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती
थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज सोनभद्र
पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है। मोबाइल फोन लौटाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी डॉ० यशवीर सिंह ने बताया कि “सोनभद्र पुलिस के पास मोबाइल फोन गायब होने की शिकायतें आ रही थी। इस पर कार्रवाई करते
हुए साइबर से में एक मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया। सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और
एसओजी प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल के नेतृत्व मे
पुलिस टीम ने चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस
करना शुरू किया और कुछ महिनों की जांच के बाद
अलग अलग स्थानों से पचास मोबाइल फोन ट्रेस कर
बरामद कर लिए गए।