दो वाहनों से तीन अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/संजय सिंह

नगर निकाय चुनाव के दुष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में स्वाट एसओजी, सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पलिस की सयुक्त टीम गठित की गयी। आज शुक्रवार को सुबह गठित टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्वाई करते हुए भरुहां माइनर के करीब 500 मीटर मीरजापुर की तरफ रोड के किनारे बहदग्राम डिलाही से दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 HR 45 B 8303 तथा वाहन संख्या PB 65BD 2167 ASHOK LEYLAND को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में

अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि पंजाब व हरियाणा से बनी हुई अवैध अंग्रेज़ी शराब को बेचने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। हम लोग इन वाहनों के चालक हैं, हमारी गाड़ियों में शराब का मालिक राजीव सिंह सिद्धू पुत्र अज्ञात द्वारा ये गाड़ी जालन्धर पार कर अमृतसर रोड व्यास स्थान पर शराब की गाड़ी हम लोगों को दी गयी तथा 50000 रुपये दिये गये तथा मालिक द्वारा बताया गया कि बिहार में मेरे बताये व्यक्ति को सुपर्द कर देना। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तारी का विवरण – नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास, निवासी ग्राम सारन, थाना छप्पर, जिला यमुना नगर, हरियाणा, उम्र लगभग 52वर्ष, सुरेश खत्री पुत्र श्रीकिशुन खत्री, निवासी ग्राम कोठो, थाना शोलन, जिला शोलन, हिमांचल प्रदेश, उम्र लगभग 22वर्ष, भीमसेन खत्री पुत्र केदार खत्री, निवासी रामदरबार फेस-2 मकान नं0-1439, थाना रामदरबार, जिला चण्डीगढं, उम्र लगभग 38 वर्ष वांछित अभियुक्त-
राजीव सिंह सिद्धू पुत्र अज्ञात, पता अज्ञात ।
बरामदगी का विवरण

  1. 1000 पेटी में 29268 बोतलों में कुल 8865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत मय वाहन 01
    करोड़ 10 लाख रूपये)
  2. दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 HR 45 B 8303 में कुल 450 पेटी में 13668 बोतलों में कुल 3987
    लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा वाहन संख्या PB 65 BD 2167 ASHOK LEYLAND में कुल 15600
    बोतलों में कुल 4878 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी,वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना करमा, उप निरीक्षक रुपेश सिंह, थाना करमा,हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल,का० प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, हे0का0 मनीराम सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 अभिषेक भारती, का0 प्रमोद कुशवाहा, थाना करमा जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Translate »