किसानो को मोटे अनाजों के बारे मे दी गई जानकारी
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन गुरुवार को पंचायत भवन पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर ब्लाक से आये अधिकारियों ने मोटे अनाजो के उत्पादन के बारे में बताया कि अरहर की खेत में सावा और कोदो बोकर देखियेगा काफी

लाभदायक सिद्ध होगा। जैसे सावा का चावल खाने से गैस की बीमारी नही होती हैं आपका शरीर स्वस्थ फुर्तीला रहेगा।ओर मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कम लागत कम पानी की समस्यो के साथ अच्छा पैदावार लाभदायक हो गया है। इसी तरह तमाम मोटे अनाजो के बारें में किसानों को जानकारी दिया गया। उक्त अवसर पर किसानों समेत कृषि विभाग से राकेश कुमार, ए डी ओ आई ,अजय कुमार शर्मा ए टी एम प्रीतिलता सिंह, टी ए सी अधिकारियों समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal