मानवीय संवेदना को व्यक्त करें
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटबेढ़वा (विंढमगंज) के पंचायत भवन पर युवा भारत के तत्वावधान में ग्राम प्रधान तारा देवी की अध्यक्षता में पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करने के अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से चलकर आये प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इण्डिया में काम कर रहे इसरा संस्थान के


महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल एंव रंजन पाण्डेय ने ग्राम प्रधान तारा देवी के साथ कसोरे में पानी भर अभियान की सुरुआत की। उन्होंने कहा कि युवा भारत के संयोजक सौरभ कान्त पति तिवारी एंव उनकी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है। अभिषेक ने कहा कि आज के परिवेश में इंसान अपनी भगम भाग की ज़िंदगी और रोजमर्रा की जरूरतों में ही उलझा है लेकिन ऐसे में यदि कोई बेजुबान पक्षियों के भूख प्यास मिटाने के लिए प्रयासरत है तो यह निश्चय ही मानवता के लिए एक मिशाल है। वहीं यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी एंव उन्नत किसान गौरीशंकर कुशवाहा ने कहा कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने साथ-साथ बेजुबानों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के साथी गर्मी सुरु होते ही जगह-जगह कसोरे में दाना-पानी रखकर बेजुबान पक्षियों के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाता है साथ ही लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए जागरूक भी किया जाता है। युवा भारत के प्रोग्राम ऑफिसर चंद्रभान गुप्ता और मीडिया प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पशु और पक्षी बेजुबान होते है और वो अपनी संवेदना किसी से व्यक्त नही कर सकते इसलिए इनकी मदद के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के मार्गदर्शक सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में पक्षियों के लिए दाने-पानी के लिए अभियान चलाया जाता है।उक्त अवसर पर पंचायत सहायक सारिका,पंचायत मित्र राकेश गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, विन्देश्वरी, संजीत कुमार, राजाराम मुन्ना पासवान आदि लोग रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal