एनटीपीसी सिंगरौली में संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन


सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली में संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
भारत सरकार के कौशल विकास पहल को गति प्रदान करने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कर्मचारी विकास केंद्र के सौजन्य से विद्युत गृह में रसायन विभाग में कार्यरत 92 संविदा कर्मियों के विकास हेतु 3 दिवसीय आयोजित कार्यशाला का भव्य समापन किया गया।

इस संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की शुरुआत, श्री दिलीप कुमार पटेल, माननीय निदेशक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड के दिशा निर्देश अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड के सभी स्टेशनों में की गई हैं। इस संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण पहल का उद्घाटन श्री दिलीप कुमार पटेल द्वारा एनटीपीसी सोलापुर में किया गया।

ज्ञात हो कि एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी लिमिटेड के सभी स्टेशनों में संविदा कर्मियों हेतु प्रशिक्षण शुरू करने वाला पहला स्टेशन है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत रसायन विभाग के संविदा कर्मियों को प्रशिक्षित करना था। इस प्रशिक्षण के तहत प्लांट प्रचालन को सुगम तरीके से संचालित हेतु विद्युत प्रचालन की बारीकियों की गहन जानकारी हिन्दी मीडियम के माध्यम से प्रदान कर संविदा कर्मी को लाभान्वित किया गया|

इस अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह अवसर पर श्री एन वेणुगोपाल, रसायन विभाग प्रमुख द्वारा हुए कौशल विकास प्रशिक्षण की अहमियत एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमिकों की दक्षता, उत्पादकता और क्षमता में सुधार हेतु यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण से संविदा कर्मियों की स्टेशन के विभिन्न विभागों के कार्य की दक्षता में भी सुधार होगा।

इस कार्यशाला में उपस्थित सभी संविदा कर्मियों द्वारा कर्मचारी विकास केंद्र, एनटीपीसी सिंगरौली को एक इंटरैक्टिव प्रशिक्षण मॉड्यूल आयोजित करने एवं संयंत्र के (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के विभिन्न विभागों के बारे में अवगत कराने हेतु आभार प्रकट किया गया।
इस कौशल विकास प्रशिक्षण सुश्री अंजना भारद्वाज, प्रबंधन (रसायन विभाग) एवं एवं उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के उपरांत सभी सफल प्रतिभागियों को विद्युत क्षेत्र कौशल परिषद द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा|

एनटीपीसी सिंगरौली के रसायन विभाग के संविदा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के तदुपरान्त, मैकनिकल विभाग, विद्युत अनुरक्षण विभाग, सी एंड आई विभाग, ईंधन प्रबंधन विभाग, आपरेशन विभाग के संविदा कर्मियों को भी इसी प्रकार से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Translate »