सर्वेश कुमार/संजय सिंह
पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना करमा पुलिस व एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से रविवार को करनवाह मोड़ बहदग्राम करमा से एक कार संख्या (CG 07 MA 7662) से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तों सूरज पुत्र स्व0 राजबली निवासी ग्राम हरिहरपुर, तमकुहीराज थाना तमकुहीराज कुशीनगर, 02. जमीर मियां पुत्र अली मियां निवासी ग्राम इनरवां बाजार थाना इनरवां जिला बेस्ट चम्पारण बिहार को कुल 04 बोरियों में 52 किलो मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 05 लाख 20 हजार रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर गिऱफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ गांजा छत्तीसगढ़ व झारखण्ड से थोक में खरीदकर कुशीनगर मे जगह-जगह बेचते हैं। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0 44/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तो को गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, मय टीम
निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी मय टीम व0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह थाना करमा, उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह, थाना करमा मुख्य आरक्षी मनीराम सिंह, मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार, आरक्षी राम भुवन कुशवाहा थाना करमा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।