डाला सीमेंट फैक्ट्री इंटक यूनियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

डाला-सोनभद्र। (जगदीश, गिरीश)- सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ इंटक यूनियन ने डाला शहीद स्मारक पर धूमधाम से मनाया। मजदूर दिवस सर्वप्रथ यूनियन के महामंत्री एवं श्रमिक हित के चिंतक उत्तम कुमार मिश्र, इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के साथ तमाम श्रमिकों ने डाला के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया साथ में शिकागो शहर (अमेरिका) में शहीद हुए मजदूरों को नमन करते हुए सभी ने

कार्यक्रम संचालित किया। यूनियन अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने कर्मचारियों को बताया कि आज के दिन शिकागो शहर में मजदूरों ने काम के घंटे 8 को लेकर धरना प्रदर्शन किया आज आप लोग 8 घंटे काम करते हैं यह उन्ही शहीदों की देन है कि संविधान नुसार आज कार्यरत है जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कर्मचारियों को अपनी एकता मजबूत करने एवं मजदूर वर्ग की मदद करने का गुण रहस्य बताया और कहा कि इस धरती ने अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया है ईश्वर साक्षी है आप सभी मेहनतकश वर्ग का हक जरूर प्राप्त होगा तत्पश्चात

कर्मचारियों मजदूरों एवं बस मोटर गाड़ी से सफर करने वाले एवं पैदल राहगीरों को तपती धूप में शरबत व ठंडा पानी पिलाया गया। श्रमिक नेता उत्तम मिश्रा ने कहा कि इस फैक्ट्री में काम करते हुए भी लगभग 80 परसेंट कर्मचारी गरीबी के कारण उनकी दशा दयनीय हैं सबसे बड़ा कारण यह है कि सैलरी बहुत कम है ऊपर से महंगाई ने कमर तोड़ रखा है इसलिए आज तमाम कर्मचारियों को व यूनियन के सदस्यों के लघु बचत को ध्यान में रखते हुए सभी को 1-1 गुल्लक वितरण किया गया ताकि अति आवश्यक पड़ने पर यह गुल्लक कर्मचारियो के काम आए।
।।मजदूर एकता जिंदाबाद।। ।।डाला के वीर शहीद अमर रहे।।
।। शिकागो के वीर शहीद अमर रहे।।
” इंकलाब जिंदाबाद व जय हिंद का नारा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मजदूर दिवस के उपलक्ष में
विनय सिंह, राजेश कुमार, दिलीप सिंह, विनय पाण्डेय, तेज बहादुर चौरसिया, अवनीश पांडेय, अशोक कुमार, कमलेश यादव, विजय पासी, सज्जनमणि, विजय, मानेद्र सिंह, अविनाश पति, अतीश पाठक, राजेश कुमार सिंह के साथ सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »