
चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवार जुटे जनसंपर्क अभियान में
अनपरा। नगर पंचायत अनपरा में अध्यक्ष पद के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे नगर पंचायत क्षेत्र अनपरा में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। जहां नगर पंचायत चुनाव अनपरा में चुनाव चिन्ह का आवंटन मिलते ही नगर पंचायत अनपरा रणक्षेत्र में उतरे उम्मीदवार सुबह से शाम तक तूफानी दौरा कर रहे हैं। प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों को अपने पक्ष में मत करने के लिए मतदाताओं को आकर्षित कर रहें हैं।भाजपा प्रत्याशी के सी जैन के आने से नगर पंचायत अनपरा में चेयरमैन पद की लड़ाई दिलचश्प होती नज़र आ रही है। आज जनसंपर्क अभियान में नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्यासी के सी जैन के पूर्वी परासी वार्ड नं 7 में सघन जनसम्पर्क अभियान कर रहे थे। मतदाताओं को विकाश का वादा करते हुए स्वस्थ्य,शिक्षा,सड़क ,रोडलाइट,नाली खण्डनजा एवं रोजगार दिलाने की बात कही।बताते चले कि द्वितीय चरण के मतदान का दिन नजदीक आ रहा है।आज चुनाव चिन्ह पाते ही उम्मीदवारो में प्रचार प्रसार को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है।नगर पंचायत अनपरा अध्यक्ष पद के लिये 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोकर खड़े है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal