अनपरा ( सोनभद्र) हिण्डालको प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन क्लस्टर स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमे रेनूकुट क्लस्टर, उड़ीसा क्लस्टर, झारखण्ड क्लस्टर कि कुल 12 टीमों ने भाग लिया। हिण्डालको क्लस्टर रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर क्रिकेट टीम के मैनेजर परेस ढ़ोले व कोच मनीष सिंह के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्षन करते हुए फाईनल मे अपना जगह बना ली। फाइनल मैच रेणुकुट क्लस्टर की दोनो टीमों हिण्डालको रेणुकुट एवं रेणुसागर पावर डिवीजन के मध्य 26 अप्रैल 2023 को झारखण्ड क्लस्टर के कठौतिया माइन्स के खेल मैदान पर खेला गया, कड़े मुकाबले में रेणुसागर पावर डिवीजन की टीम ने हिण्डालको रेणुकुट की टीम को एक विकेट से पराजित कर विजेता रही। टूर्नामेंट के मैन आफ द मैच का खिताब दीपक लाल प्रजापति , वेस्ट बालर का खिताब जी.एन.सिंह तथा टूर्नामेंट के वेस्ट बैट्स मैन का खिताब सुमित कुमार सिंह को दिया गया। रेणुसागर टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में क्रमश कैप्टन निषान्त सिंह, उप कैप्टन दीपेष श्रीवास्तव, सुमित कुमार सिंह, अजीत सिंह, बृजेष शर्मा , गौरी शंकर , दीपक लाल प्रजापति, संतोष गुप्ता, रवि वैस , आनन्द मिश्रा, विपिन यादव, शिव कुमार, जे.पी. राजपूत, विपुल गुप्ता आदि ने रेणुसागर की टीम का परचम लहराया और विजेता का ख़िताब अपने नाम किया । विजेता क्रिकेट टीम के रेणुसागर वापसी पर रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष उर्जा के.पी.यादव, मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह, कर्मचारी संबंध के परेष ढ़ोले ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बधाई दी। अध्यक्ष उर्जा ने टीम के मैनेजर परेष ढ़ोले तथा टीम के कोच मनीष सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के कड़ी मेहनत के साथ-साथ आप सभी का दिशानिर्देसन बहुत सराहनीय रहा जिसका सुखद परिणाम आप सभी के सामने दिखाई दे रहा है।इस रोमांचक मैच के साक्षी झारखण्ड क्लस्टर के एच.आर हेड विवेक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पलामू चन्दन कुमार सिन्हा तथा हिण्डालकों के वरिष्ठ अधिकारी आर.के गुप्ता , सतीश आनन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।