शाहगंज (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। मंगलवार को घोषित परीक्षा

परिणाम में अपना अच्छा अंक देख छात्राएं अत्यधिक खुश हैं। छात्र भी प्रसन्न है। जंग बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज शाहगंज के इंटर विज्ञान वर्ग में छात्राएं अव्वल है। इसमें संदीपा पुत्री जमुना प्रसाद 443 (88.6%), उत्तमा सिंह पुत्री मंगल

चरन सिंह 436 (87.2%), अभिषेक यादव पुत्र राजेश यादव 85%, साक्षी मिश्रा पुत्री प्रशांत कुमार मिश्रा 420 (84%), व कंचन पुत्री सुशील कुमार ने 418 (83.6%) अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इसी तरह अंकित पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह ने भी छात्रों में सर्वोच्च अंक 417 (83.4%) हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र तथा शिक्षक संजय सिंह, सुनिल पाठक,

राकेश जायसवाल, अजय कुमार, अमित कुमार आदि ने उत्तीर्ण बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। साथ ही अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी कहा है कि निराश ना हों, मन और निष्ठा के साथ मेहनत करें, परिणाम बेहतर होगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal